India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh teacher recruitment, रायपुर: छत्तीसगढ़ में युवाओं के हित के में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी किया है। जिसके चलते सरकार ने प्रदेश में युवाओं के लिए 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती निकाली है।
इन 12 हजार 489 शिक्षको में 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक तथा 432 व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती होगी।
जो युवा शिक्षक बनने का सपना पूरा करना चाहते है। वह 06 मई से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। बता दें कि इस भर्ती के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा ली जाएगी। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ सुबह 10 बजे से भरे जा सकते है।
ये भी पढ़ें: 58 Percent Reservation: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा निर्णय, बड़े पैमाने शासकीय पदों पर होंगी भर्तियाँ