इंडिया न्यूज़, Chhattisagrh : The Family Who Converted to Religion : छ्त्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में धर्म परिवर्तन करने वाले परिवार के खिलाफ गांव वालो ने बवाल मचा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार के सदस्य अपने मूल धर्म को छोड़कर अन्य धर्म में चले गए है। बिना किसी को पूछे घर की बाड़ी में मृतक के शव को दफना दिया। जिसके ऊपर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। गांव वाले मृतक के शव को वापस निकालने की मांग कर रही है।
जानकारी के अनुसार, केशकाल ब्लॉक के धनोरा के आंचला पारा के रहने वाले मोहन उसेंडी की दो दिन पहले किसी कारण वर्ष मौत हो गई। इस मामले की सूचना परिवार के सदस्यों ने गांव के गायता, पटेल समेत प्रमुखों को नहीं दी। जिसके बाद बिना किसी को बातये घर के पीछे बाड़ी में शव दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया। किसी तरह से इस बात की सूचना गांव के मुखिया को लगी, और पूरे गांव में ये बात आग की तरह फैल गई। जिसके बाद पूरे गांव में बवाल शुरू हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हमारे देवी-देवताओं का वास होता है। इस प्रकार हम किसी को भी ऐसे शव नहीं दफनाने देंगे।
ये मामला इतना बढ़ गया की गुरुवार को धनोरा मंडी में भी सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए। जिसके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं पूर्व विधायक भोजराज नाग ने बताया कि, लगातार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बढ़ते जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में ज्यादा संख्या में लोग ईसाई धर्म को अपनाने लगे हैं। गांव की इस बैठक में कहा की परिवार को इस मामले की सूचना गांव वालों को देनी चाहिए थी।
यदि मृतक के शव को बार नहीं निकला तो ये प्रदर्शन आगे विशाल रूप ले लेगा। पुलिस अधिकारी शोभराज अग्रवाल ने बताया कि, मामला थाने में आया है। मृत व्यक्ति के परिवार को बुलाया गया है। साथ ही परिवार का कहना है कि तनावपूर्ण स्थिति न बने इसलिए वे आदिवासी मूल रीति-रिवाज में वापस लौटना चाहते हैं।
यह भी पढ़े : बस्तर में 5 दिनों के दौरे पर होंगे अरुण साव और नारायण, 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष बैठक
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी