इंडिया न्यूज़, Raipur Corona Update: प्रदेश में पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना के मामलों में उतराव चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते अब सितंबर के महीने में तो कोरोना का ग्राफ काफी नीचे गिर गया है। लेकिन फिर भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों को TV की बीमारी हो रही है। प्रदेश में कई ऐसे मरीज मिले है,(Danger of TV) जिनकों पहले कोरोना था और अब ठीक होने के उपरांत TV की शिकायत है।
डॉक्टर्स ने कहा कि अगर कोरोना के ठीक होने के बाद मरीज को खांसी लगातार आ रही है, तो वह TV कि जांच अवश्य करवा लें। इसके अलावा अलावा कोरोना के जो मरीज ठीक हो गए है, वह अब खून कि उलटी के अलावा भी कई बीमारियों कि चपेट में आ रहे है।
कोरोना संक्रमित मरीजों में अब टीवी के मामले सामने आने से स्वस्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट पर है। प्रदेश के रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. टीके टोंडर TV नियंत्रण कार्यक्रम में बताया की कोरोना एवं TV के लक्षण आपस में मेल खाते है। ऐसे में सावधानी बहुत जरूरी है। बता दें की इस बीमारी के फैलने का खतरा हवा से ज्यादा रहता है। जिस मरीज को कोरोना के बाद खांसी है वह इसकी जांच अवश्य करवा लें। डॉक्टर्स ने कहा कि कोरोना संक्रमण से फेफड़ो को नुकसान होता है। जिसके चले TV (Danger of TV) हो सकता है। दोनों ही बीमारियों में बुखार, खांसी, और सांस लेने में मुश्किल होती है।
(Corona Update) मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू, CM भूपेश बघेल भी शामिल
यह भी पढ़ें : 15 दिन से चल रहा अनियमित कर्मचारियों का आंदोलन खत्म, 3 दिन से सड़क पर बैठे