इंडिया न्यूज़, Bastar News: (Terrible disease spread in Bastar 40 died) प्रदेश के बस्तर संभाग के बीजापुर इलाके में एक भयानक बीमारी फ़ैल गई है। लोगों का कहना है कि इस बीमारी से आए दिन एक -एक करके लोग दम तोड़ रहे है। जिसके चलते इस बीमारी से अभी भी करीब 50 लोग पीड़ित है। जबकि करीब 7 गावों में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। यह सिलसिला पिछले करीब 5 माह से चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई भी स्वास्थ्य सुविधा इस गांव तक नहीं पहुंची है। जिसके चलते ग्रामीण झाड़ा ही लगवा रहे है। इस बीमारी की चपेट में आने वाले ज्यादातर इलाके नक्सली प्रभावित है।
(People said – save us) इलाके में भयानक बीमारी फैलने से लोगों में सनसनी का माहौल बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों का कहना है कि हमें नहीं पता यह कोनसी बीमारी है। हम जिन्दा रहना चाहते है हमें बचा लीजिये। यह बीमारी इंद्रावती नदी पार बसे धुर नक्सल प्रभावित इलाके में फैली हुई है। जिसकी चपेट में अभी तक 7 गांव आ चुके है।
(Terrible disease spread in Bastar 40 died) स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से इलाके में लगातार मौत हो रही है। इस बीमारी में पहले बुखार होता है, जिसके उपरांत हाथ और पैर फूलने लगते है। जिसके बाद इस बीमारी से पीड़ित मरीज दम तोड़ जाते है। इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है, जिसके चलते आए दिन मौत हो जाती है। इसे पुरे इलाके में बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीण बेबस हो चुके है।
यह इलाका नदी पार का है। इस इलाके को नक्सलों का गढ़ भी कहा जाता है। स्थानीय लोगों को पीने के लिए साफ पानी भी उपलब्ध नहीं है लोग गंदा पानी पीकर गुजरा कर रहे है। नक्सली इलाका होने के कारण कोई भी सुविधा इस गांव तक नहीं पहुंच पा रही। गांव वाले सिर्फ झड़े ही लगवा रहे है।
इस भयानक बीमारी से बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के मर्रामेटा के 12 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है जबकि बड़े पल्ली एवं पीडियाकोट में 7 -7 लोगों की मौत हुई है। नारायणपुर जिले के रेकावाया में भी करीब 10 लोगों की मृत्यु इस बीमारी के कारण हुई है। बीते दो महीने में इन लोगों की हुई मौत – लाखू वेको, सुकलु मड़काम, मर्रामेटा में – मुन्ना, सुशीला, रेकावाया पंचायत में कोपा, सोमालु, लखान, सोमालु, लखान, भीमामोती पोयाम, सान्नि,नाड़गू, गुड्डी आनीस, बामोन, मडला, की मौत हुई।
बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि इस बीमारी से हो रही मौत की सूचना मिलते ही अब एक टीम का गठन किया गया है, जो इन गांवों में जाकर इलाज करेगी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि इस बीमारी से करीब 54 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : CGST ने पड़के 68 करोड़ के टैक्स चोर, 7 पर मामला दर्ज
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में आज प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन