इंडिया न्यूज़, हैदराबाद:
Telangana Fire Accident हैदराबाद में भोईगुड़ा(fire in a scrap godown in Bhoiguda area of Hyderabad) इलाके में बने एक कबाड़ के गोदाम में आग की चपेट में मरने वाले बिहार के मजदूरों की मौत खबर सुनते ही हर कोई सन्न है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने मृतकों के आश्रितों को मदद के रुप में दो-दो लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है। बता दें कि आज अलसुबह करीब ढाई बजे गोदाम में सो रहे बिहार के11 मजदूरों की मौत आग में जलने के कारण हो गई थी। इस दौरान एक मजदूर ने गोदाम की छत से कूद कर जान बचाई थी।
घटना पर पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि हैदराबाद के भोईगुडा में भीषण आग के कारण लोगों की जान जाने से काफी दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक परिजन को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा पीएम मोदी ने की है। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही है।
PM Modi expressed condolences on the loss of lives due to a tragic fire in Bhoiguda, Hyderabad. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. An ex-gratia of Rs 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of the deceased: PMO
— ANI (@ANI) March 23, 2022
वहीं अस्पताल में दाखिल बचे एक मात्र प्रवासी श्रमिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हम तो कमरे में सो रहे थे। हमें यह भी नहीं पता कि आग कैसे और कब लगी। हमारी नींद तो तब खुली जब आग की गर्माहट ऊपरी कमरे तक पहुंची। आंख खुली तो दरवाजा खोल कर देखा तो काले धुंआ फैला हुआ था। नीचे की ओर झांक कर देखा तो शटर बंद था। इस दौरान मैं छत से कूद गया था।
Read More: Field Fire in Madhya Pardesh धू-धू कर जला किसान का पीला सोना