(Tata company will give jobs to 90 percent students) इसी के चलते अब राज्य सरकार ने बेरोजगारी को और भी कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है। इसमें राज्य सरकार ने टाटा कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत राज्य टाटा कंपनी को जमीन देगा जिसमें कंपनी आगामी सत्र में प्रदेश के करीब 186 ITI जबकि 47 पॉलिटेक्निक में वर्कशॉप खोलेगा। इसमें अलग -अलग कोर्स करवाए जाएगें।
जो विद्यार्थी पॉलिटेक्निक या फिर ITI करने के उपरांत यह कोर्स करेगा, इनमें से करीब 90 प्रतिशत लोगों को नौकरी मिलेगी। बता दें की कंपनी सभी कोर्स बाजार को देखकर ही डिजाइन करेगी। कंपनियों में जिस प्रकार के व्यक्तियों की जरूरत होगी उसी प्रकार के कोर्स का प्रशिक्षण कंपनी द्वारा दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी कोर्स करेगें टाटा उन्हें अपना सर्टिफिकेट भी देगा। इसी को लेकर MOU राज्य सरकार एवं TATA के बीच हुआ है।
टाटा कंपनी की और से करीब 3 माह से लेकर 1 वर्ष तक के कोर्स कराया जाएगें। इसके लिए कंपनी की और से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। टाटा कंपनी के एक्सपर्ट्स द्वारा ही सिलेबस बनाया जाएगा। जैसे ही ITI एवं पॉलिटेक्निक का कोर्स पूरा होता है तो उन अभ्यर्थियों को इन कोर्स में दाखिला मिल जाएगा। विद्यार्थियों को किताबी गया न देकर प्रैक्टिकल ज्ञान ज्यादा दिया जाएगा। जो विद्यार्थी टाटा का कोर्स करने का इच्छुक होगा।