इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लगातार स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के मामलें सामने आ रहे है। (Swine Flu Death in Chhattisgarh) अब रायपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ. भीमराव आम्बेडकर हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महिला को भी बीमारी के चलते कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। (Swine Flu Death in Chhattisgarh) जिसके चलते महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने महिला को वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा था। हालांकि रात के समय महिला की मौत हो गई। जैसे की पहले भी बताया गया है कि प्रदेश में यह स्वाइन फ्लू से चौथी मौत हुई है। जबकि इससे पहले छत्तीसगढ़ में 3 मौत स्वाइन फ्लू (Swine Flu) से ही हो चुकी है इनमे से पहली मौत कवर्धा से आई बच्ची की हुई थी।
जिसे निमोनिया होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया था। हालांकि कल 22 अगस्त को ही करीब 14 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके चलते प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 100 के पर पहुंच गई है। जबकि 47 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि 21 अगस्त तक कुल सक्रिय मामले 54 थे।
(Swine Flu) डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू सामान्य सर्दी जुकाम जैसा होता है। वैसे तो यह तीन दिन तक चलता है । लेकिन स्वाइन फ्लू के कारण यह कई दिनों तक चल सकता है। बता दें कि ज्यादा दिनों तक स्वाइन फ्लू चलने से शरीरी के श्वसन तंत्र को नुकसान होता है। जिसके चलते जो बजुर्गो एवं बच्चों में दिल,फेफड़े अदि की बीमारी है उनके लिए यह खतरनाख हो सकता है।
बचाव के उपाए