इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश में अगस्त से पहले तक केवल कोरोना का कहर जारी था, परन्तु अब कोरोना का खतरा तो टलता नज़र आ रहा है। (Swine flu increased in Chhattisgarh) लेकिन स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने लग गए है। कल 17 सितंबर को प्रदेश में 5 नए मरीजों की पृष्टि हुई है। जिसके चलते संक्रमण की संख्या 300 पहुंच चुकी है। हालांकि पिछले 2 महीने में करीब 16 मरीजों की इलाज के चलते मौत हो चुकी है लेकिन इनमे से ज्यादातर को स्वाइन फ्लू के साथ ही अन्य बीमारियों से भी संक्रमित पाया गए थे। केवल एक मरीज की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है।
(Number of infected reached near 300) प्रदेश में अभी भी करीब 73 मरीजों का इलाज चल रहा है (73 still admit)। हालांकि सक्रिय मामलों में से सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर के ही है। कल भी कुल 5 केस में से 3 मामले रायपुर के ही है। जबकि रायपुर में कुल 170 लोगों को स्वाइन फ्लू हुआ है। CM ने रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
इनमे से करीब 30 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है। दुर्ग और भिलाई की बात करें तो यहां भी करीब 35 संक्रमित लोगों की अब तक पुष्टि हो चुकी है। जबकि 10 मरीजों का इलाज जारी है। बिलासपुर में भी 3 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 10 मामले अब तक मिल चुके है। जबकि करीब 2 मरीजों की मौत भी हुई है। छत्तीसगढ़ के अब तक 24 जिले स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके है।
(Swine Flu) डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू सामान्य सर्दी जुकाम जैसा होता है। (Cold that lasts for several days) वैसे तो यह तीन दिन तक चलता है। लेकिन स्वाइन फ्लू के कारण यह कई दिनों तक चल सकता है। बता दें कि ज्यादा दिनों तक स्वाइन फ्लू चलने से शरीरी के श्वसन तंत्र को नुकसान होता है। जिसके चलते जो बजुर्गो एवं बच्चों में दिल,फेफड़े अदि की बीमारी है, उनके लिए यह खतरनाख हो सकता है।
बचाव के उपाए
यह भी पढ़ें : Chandigarh University: 60 नहाते छात्राओं का वीडियो वायरल, 8 ने किया आत्महत्या का प्रयास , एक बेहोश
यह भी पढ़ें : जाति से नहीं लोगों के विश्वास से जीती जाती है सीटें: टीएस सिंहदेव