इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : प्रदेश में जहां कोरोना के मामलों ने रफ़्तार पकड़ी है वहीँ अब स्वाइन फ्लू के भी 11 मामले सामने आने के बाद शाम के समय 3 और मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार 6 मामलें तो सिर्फ प्रदेश की राजधानी रायपुर में ही देखने को मिले है। बता दें कि दुर्ग जिले में भी एक स्वाइन फ्लू का मरीज मिला है। जिसके चलते स्वस्थ्य विभाग में हड़कम मच गया है। स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने से स्वस्थ्य विभाग हरकत में है। जिसके चलते कल शाम को भी बैठक बुलाई गई थी।
कल शाम के समय हुई बैठक से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मरीजों की रिपोर्ट में देरी होने के कारण जो लोग मरीजों के संपर्क में आए होंगे उनकी जांच में भी देरी हो गई है। बता दें कि जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उसी समय उसकी रिपोर्ट की जाती है। जानकारी के मुताबिक 3 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है। बैठक के दौरान यह बात की भी जानकारी दी गयी है कि राजधानी में इलाज के लिए सभी इंतजाम किए गए है। सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयां और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बचाव के सभी उपाय बता दिए हैं।
डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि स्वाइन फ्लू सामान्य सर्दी जुकाम जैसा होता है। वैसे तो यह तीन दिन तक चलता है । लेकिन स्वाइन फ्लू के कारण यह कई दिनों तक चल सकता है। बता दें कि ज्यादा दिनों तक स्वाइन फ्लू चलने से शरीरी के श्वसन तंत्र को नुकसान होता है। जिसके चलते जो बजुर्गो एवं बच्चों में दिल,फेफड़े अदि की बीमारी है उनके लिए यह खतरनाख हो सकता है।
जानें स्वाइन फ्लू के लक्षण :
यह भी पढ़ें : 8 लाख के इनामी नक्सल पति-पत्नी ने किया सलेंडर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube