Swami Prasad Maurya Bilaspur Visit: यूपी के कद्दावर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को एक दिवसीय दौर पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की साथ ही उन्होंने अलग- अलग मुद्दों को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा “अखंड भारत की नौटंकी करने वाले लोगों को इस बात से पहले बाज आना चाहिए कि वो देश को हिंदू मुसलमान में ना बांटे. अगर इस देश के आजादी के लिए हिंदू ने लड़ाई लड़ी है तो मुसलमानों ने भी लड़ाई लड़ी है. इसलिए सभी शहीदों के सम्मान में इस देश को एक रहना चाहिए. इसको जाति धर्म और पार्टी से ऊपर रखना चाहिए क्योंकि देश हम सबका है”.
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है। तब से वो दलितों,आदिवासियों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर रही है। भारतीय संविधान के अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षण का अधिकार दिया गया है। लेकिन जब से बीजेपी सत्ता में आई है। इन सब का आरक्षण एक-एक करके खत्म कर रही है। बीजेपी इन्हें शून्य तक पहुंचाना चाहती है।
आगे सपा नेता ने आरक्षण के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि स्वाभाविक रूप से छत्तीसगढ़ और झारखंड आदिवासी बहुल क्षेत्र है। अगर उनकी बहुलता को देखकर 76 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। तो उसका स्वागत है। बीजेपी के लिए मैं हेट हूं। मुझसे वो नफरत करते हैं इसलिए मेरी हर बात पर एफआईआर होती है। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। कानून पर यकीन करते हैं।
ये भी पढ़ेंं: Chhattisgarh Politics: आप के प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस-बीजेपी पर निशाना, कहा- आदिवासियों का शोषण किया है