India News (इंडिया न्यूज़), Surguja: सरगुजा पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर ठगी को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को उत्तरप्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है। दरअसल शहर की एक महिला ने बीते 20 जुलाई को कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अज्ञात शख्स के झांसे में फस कर साइबर ठगी का शिकार हुई है।
कुरियर डिलीवरी के नाम पर कस्टम क्लीयरेंस का झांसा देकर आरोपियों ने पीड़ित महिला से 24 लाख 41 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपियों ने महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया और महिला से दोस्ती कर आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। केनेडा से पार्सल भेजवाने के नाम पर महिला अलग- अलग बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर की थी। वहीं जब पीड़िता को पता चला कि वह ठगी का शिकार हुई है, तो उसने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार की है। जबकि आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 नग मोबाइल 6 नग सीम और 2 आधार कार्ड बरामद किया है। आरोपियों के बैंक खाते में जमा 3 लाख 87 हजार रुपये पुलिस ने होल्ड करवाया है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर पुलिस उन्हें न्यायिक रिमांड में पेश की है।
Also Read: