India News (इंडिया न्यूज़) Surajpur COVID 19 News: कोरोना महामारी ने देशभर में फिर से दस्तक दे दी है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला में लंबे समय बाद कोरोना के केस मिले है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कोविड से निपटने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है। बता दे कि दोनो एक ही परिवार के सदस्य हैं। उनकी कोई बाहरी ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। जोकि राहत की बात है। क्योकि इससे अब दूसरों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ सकेगा। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक,कुल 12 लोगों का भी सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी यानी CMHO डॉ आरएस सिंह ने जानकारी दी है कि प्रतापपुर क्षेत्र के एक ही परिवार के दो सदस्यो को कोरोना के लक्षण है। दोनों की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच है। बताया जा रहा है कि दोनों को शुरूआती में खासी के लक्षण थे। लेकिन दवा न लेने के चलते उनकी हेल्थ और बिगड़ गई। जिसके बाद वे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। जहां एंटिजन किट से जांच करने पर दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। डॉक्टरों ने दोनों को सलाह दी है कि लोगों से दूर रहे । खुद का ख्याल रखें। और जरूरी नियमों को पालन करें। जैसे कोरोना प्रोटोकॉल।
सीएमएचओ आरएस सिंह ने जानकारी दी है कि, जिले में दो केस कोरोना के मिले है। दो केस मिलने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जिससे निपटने के लिए तैयारियां कर ली गई है। कोविड से निपटने जिला अस्पताल और मातृ शिशु अस्पताल में 100-100 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें से 20-20 को आरक्षित किया हुआ है। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में होम आइसोलेशन के लिए भी पहले से ही इंतजाम किए गए है। अस्पतालों में एन-95 मास्क सहित ग्लब्स, पीपीई किट, सेनेटाइजर व कोविड जांच के लिए एंटीजन कीट की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता कराई जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने कहा कि लोगों को जागरूक होकर कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए। नए संक्रमितों में संक्रमण की तेजी कम थी। जिसके चलते जो लोग कोरोना की चपेट में आए उनकी रिपोर्ट
निगेटिव है।