इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चिल्लर को लेकर शराब की दुकान पर लड़ाई हो गई। यह घटना कोनी थाना इलाके की बताई जा रहे है। इस लड़ाई में सुपरवाइजर को बुरी तरह से पीटा गया है। बताया जा रहा है कि चिल्लर पैसे को लेकर कुछ लोगों का सुपरवाइजर से बवाल हो गया था। जिस के चलते 6 से 7 लोगों ने दुकान में घुसकर सुपरवाइजर को डंडे और लाठियों से बुरी तरह से पीटा है। लड़ाई को खत्म करवाने और सुपरवाइजर को छुड़वाने के लिए कुछ कर्मचारी भी लड़ाई में आए लेकिन उन्हें भी बिच में ही पीट दिया गया।
रतनपुर के लखराम में रहने वाले दुर्गा प्रसाद केंवट शासकीय शराब की दुकान में पौंसरा में सुपरवाइजर है। जानकारी के अनुसार वह रविवार को दोपहर के समय शराब की दुकान पर पैसे के काउंटर पर बैठे थे। उस समय कुछ लोग शराब लेने के लिए काउंटर पर आते है। सुपरवाइजर ने उन्हें खुले पैसे देने को कहा। इसी के चलते शराब लेने आए लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। लेकिन बाद में वह शराब लेकर चले भी गए।
बता दें कि दिन के समय मामला कुछ समय के बवाल के बाद निपट गया। लेकिन रात करीब 8 बजे वह युवक कुछ लोगों के साथ शराब की दुकान पर जा पंहुचा। शराब की दुकान पर पहुंचने के बाद 6 से 7 युवकों ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके चलते उन्होंने दुकान के अंदर घुसकर सुपरवाइजर की जमकर पिटाई की।
जब 6 से 7 लोगों न मिलकर सुपरवाइजर पर लाठी और फरसा दिखाकर पीटने लगें तो वह बचने के लिए अंदर कमरे में चले गए। इसके बाद कमरे में लगें CCTV कैमरे में सारी घटना रिकॉर्ड हो गई जिसकी फुटेज अब सबूत के तोर पर पुलिस को दें दी गई है।
मारपीट को देख जब अन्य कर्मी उनको बचने आए तो उन्हें भी साथ ही पीटा गया। उस समय दुकान पर सेल्समैन सुमित कैवर्त,यशवंत कुंभकार, अनिल यादव, गार्ड योगेश पटेल, भोजेश्वर कुंभकार भी मौजूद थे। हालांकि कोनी थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
यह भी पढ़ें : 200 करोड़ रुपये का छत्तीसगढ़ में हुआ डामर घोटाला, जिम्मेदार और दोषी अफसरों पर होगी करवाई