इंडिया न्यूज़, Bastar: Super Specialty Hospital will Soon be Constructed : छ्त्तीसगढ़ में बस्तर के कोपागुड़ा में जल्द ही एक नए अस्पताल का निर्माण होगा। इस अस्पताल के निर्माण के लिए करीब 2 अरब 32 करोड़ 73 लाख की धन राशि तय की गई है। जिसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) का निर्माण होगा। इसके लिए फंडिंग NMDC कर रही है। इस अस्पताल के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसे देखते हुए विकास प्राधिकरण के सदस्यों ने NMDC के अधिकारियों को जल्द से जल्द काम खत्म करने के निर्देश दिए है। यदि इस कार्य को जल्द नहीं पूरा किया तो इस प्लान को बंद किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार, बस्तर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और NMDC अफसरों की कलेक्ट्रेट कार्यालय में विशेष बैठक हुई । इस बैठक में जिले के विकास को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में जिले में तैयार होने वाले इस अस्पताल के निर्माण में देरी होने के कारण प्राधिकरण के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस पर एनएमडीसी के अफसरों ने तीन माह के नादर काम पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस विशेष बैठक में छत्तीसगढ़ के आबकारी और बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, बस्तर सांसद दीपक बैज समेत अन्य अफसर भी मौजूद थे।
बैठक में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, बस्तर जिला का नक्सल प्रभावित इलाको में से एक है। इस जिले में जनता के लिए अच्छे स्वास्थ्य सुविधाओं की हमेशा आवश्यकता होती है। जिले की जनता के प्रतिनिधि होने के कारण उनकी सुविधाओं की मांग करना उनका कर्तव्य है। एनएमडीसी को CSR मद से क्षेत्र की गरीब जनता के लिए स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना चाहिए।
यह भी पढ़े : बस्तर में 5 दिनों के दौरे पर होंगे अरुण साव और नारायण, 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष बैठक
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी