India News (इंडिया न्यूज़) Sukma News: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को बेनकाब किया है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की ओर से IED बम को निष्क्रिय करने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल जिले के पोटकापल्ली के पास नक्सलियों ने 15 किलो का IED बम लगाया था। जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद किया है।
बता दे कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले हुए थे। एरिया डोमिनेशन के दौरान 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल को जैसे ही बम के बारे में पता चला उन्होंने IED बम को बरामद कर लिया । और मौके पर ED को डिफ्यूज कर दिया गया। अगर समय रहते सुरक्षा बल IED को डिफ्यूज नहीं कर पाते। तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Also Read: Chlorine Cylinder Leakage: देहरादून में क्लोरीन सिलेंडर लीकेज, लोगों को सांस लेने में हुई कठिनाई