India News(इंडिया न्यूज़), Sukma News: भारत बंद के दौरान नक्सलियों ने सुकमा में जमकर उत्पात मचाया है। NH 30 पर नक्सली आ गए और दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही आंध्र प्रदेश की यात्री बस को पहले रोका फिर सवारी को उतार कर बस में जमकर पत्थरबाजी की। देर शाम को जगरगुण्डा के पास एक पिकअप वाहन में भी आग लगा दी।
बता दें कि देर शाम करीब 7.30 बजे कोंटा से ठीक पहले आसिरगुड़ा के पास नक्सली आ गए। जिसमें कुछ गांव वाले के हाथ में तीर-धनुष तो कुछ के हाथ में बंदूक थी। उन्होंने पहले दो ट्रक को रुकवाया और ड्राइवर-परिचालक को पहले नीचे उतार कर डीजल टैंक फोड़कर उसमें आगजनी कर दी। उसके पीछे आ रही आंध्र प्रदेश की यात्री बस को रुकवाया और सवारी को नीचे उतार दिया। उसके बाद बस पर जमकर पत्थरबाजी की।
इसकी सूचना मिलते ही इंज़राम से CRPF के जवानों ने ड्रोन कैमरा उड़ाया तो नक्सली वहां से भाग गए। करीब 20 यात्री सुरक्षित वहां से कैंप पहुंच गए। सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंची। उससे ठीक पहले जगरगुंडा के पास कामरगुड़ा में एक पिकअप वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें :