India News (इंडिया न्यूज़) Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब नेशनल हाईवे-30 पर भीषण आग लग गई। दरअसल सुकमा जिले में नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार को एक चलती ट्रक में भीषण आग लग गई। सूत्रों की मानें तो ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ है। ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ने जलती ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद आनन फानन में घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची छिंदगढ़ पुलिस । और सीआरपीएफ 226 वाहिनी के जवानों ने दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बता दे कि आग इतनी भीषण थी कि ट्रक जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। ट्रक में मुर्गी दाना भरा हुआ था। इससे ट्रक मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दरअसल सुकमा जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर नेशनल हाईवे-30 है। यहां पर ही मछली दाना से लदी ट्रक का पहिया जोरदार धमाके के साथ फट गया। टायर फटते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया। जिससे यह हादसा हुआ है। ट्रक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मुर्गीदाना लेकर आंध्र प्रदेश के गुडीवाड़ा के लिए जा रही थी।