India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Sukma Naxal News: सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जंगल से एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया। महिला नक्सली पर 5 लाख रुपए का इनाम था और उसके पास से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मई को केरलापाल, मलगेर एरिया कमेटी के नक्सलियों की बैठक की सूचना पर जिला बल, डीआरजी सुकमा, डीआरजी बस्तर बल, 206 बटालियन कोबरा बल की संयुक्त पार्टी को केरलापाल थाने से ग्राम सिमेल, गोगुंडा, गदगद खुंडुशपारा और आसपास के क्षेत्र की ओर रवाना किया गया था।
28 मई को हार्डकोर महिला नक्सली बरसे मुये पिता बरसे देवा (दरभा डिवीजन मेडिकल टीम प्रभारी और मलगेर एरिया कमेटी सदस्य जिस पर 5 लाख का इनाम था) को सिमेल के जंगल-पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया।
महिला ग्राम पोटाली, उरपालपारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा की निवासी थी, महिला नक्सली के पास से 1 टिफिन बम, 5 डेटोनेटर, 5 बैटरी, 9 नक्सली साहित्य, मेडिकल किट व अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई।
Also Read: Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में 47 डिग्री पहुंचा पारा, इन जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी