Success to Madhya Pradesh Railway मध्य में रेलवे के इंजीनियरों ने अनौखा कारनाम कर दिखाया है, यहां पड़ने वाली घुमावदार और दुर्गम छुहिया पहाड़ी को चीरते हुए रेलवे ने 3338 मीटर लंबी सुरंग बना दी है। अब यह सुरंग बनने से रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाइन का प्रोजेक्ट जल्द(Rewa-Sidhi-Singrauli rail line is expected to be completed soon) ही पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि यह रेल लाइन 165 किमी लंबी होगी और इसे इसी साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बताते चलें कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल (Railway Minister Ashwini Vaishnav has informed about the completion)मीडिया पर इस सुरंग का निर्माण पूरा होने की जानकारी दी है।
बता दें कि इस रेल लाइन परियोजना को पूरा करने के लिए रेलवे के सामने बहुुत बढ़ी समस्या यह थी कि इसमें सीधी जिले के करीब 91 गांव की जमीन अधिग्रहण करनी थी। जिस पर पेंच फंसा हुआ था। लेकिन राज्य और केंद्रीय रेल मंंत्री के प्रयासों के चलते गावं वासियों ने भी इलाके के विकास के लिए अपनी जमीन दे दी। इसके बाद रेलवे ने जमीन मालिकों को मुआवजा तो दिया ही। वहीं करीब 1900 लोगों को नौकरी भी दे दी है।
केंद्रीय रेलवे मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार यह सुरंग गोविंदगढ़ और बगवार रेलवे स्टेशनों के बीच बनी है। इसके बनने से सीधी भी रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा। बता दें कि रीवा- सिंगरौली रेलवे लाइन तैयार होने के बाद सुरंग पार करते ही सीधी जिले का पहला स्टेशन रघुनाथपुर होगा। वहीं जानकारों का मानना है कि रेलवे परियोजना सिरे चढ़ने से क्षेत्र में विकास के नए द्धार खुलेंगे।
Read More:Prediction About Indian National Flag आरएसएस नेता बोले, तिरंगे की जगह लहराएगा भगवा