इंडिया न्यूज़, Raipur News: छत्तीसगढ़ के पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई में अब नए ट्रेंड से पढ़ाई शुरू करवाई जाएगी। अब छत्तीसगढ़ में रोबोटिक्स थ्री-डी प्रिंटिंग पढाई करवाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा छत्तरीसगढ़ के गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जा रहा है।
इस पार्क में कृषि उपजों एवं लागु वनोपजों के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए CM भूपेश बघेल ने टाटा टेक्नोलॉजिस के अधिकारियों से बैठक की है। इस बैठक में सी-मार्ट जैसे विषयों पर बात की गई। इसके अलाव रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के उत्पाद और मार्किटिंग के विषय पर भी बात की गई।
जानकारी के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजिस कृषि विज्ञान केन्द्र के साथ मिलकर भी बेहतर तकनीकों के साथ कार्य करेगी इसके अलावा आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक में नया ट्रेंड शुरू करवाने के लिए भी नए बेहतर उद्योग लगाएगी। इसके अलावा बैठक में एग्रीकल्चर रिसर्च एण्ड इनोवेशन सेंटर पर भी बात की गई। इस बैठक में, विनोद वर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, टाटा टेक्नोलॉजिस के अधिकारी सुशील कुमार, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरुण प्रसाद पी., राजेश राघवन और पी.वी. काउलगुड मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा उपस्तिथ रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो गौठान रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किये जा रहे है। उसके लिए 600 करोड़ की व्यवस्था कि गई है उन्होंने बताया कि तैयार किये गए मॉल को सी-मार्ट के मध्य से बेचना जाएगा।
CM ने कहा कि प्रदेश के 166 स्कूलों में आईटीआई के दो वर्षीया कोर्स शुरू किये जाएगें। जानकरी के अनुसार यह कोर्स 11वीं क्लास से शुरुर किये जाएगें। एवं 12वीं क्लास पास करने के उपरांत विद्यार्थियों को 12वीं के सर्टिफिकेट के साथ ही आईटीआई का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस प्रकार के ट्रेंड शुरू होने से विद्यार्थियों के लिए रोजगार के कई नए अवसर खुलेंगे।
यह भी पढ़ें : गिफ्ट पर भी लगेगा टेक्स, जानें आयकर विभाग के यह नए नियम