इंडिया न्यूज़, RAipur News: अब प्रदेश की राजधानी में तीन तालाबों (महाराजबंध, नरैया और खोखो) पानी को साफ करके डाला जाएगा। इसके लिए तलाबों पर एसटीपी लगाया जाएगा। बता दें कि STP लगाने के लिए करीब दो वर्ष पहले टेंडर दिया गया था। जिस कार्य को पूरा करने के लिए ऑर्डर भी दें दिया गया था। लेकिन काम शुरू होने के कुछ ही समय पहले स्मार्ट सिटी के विरोध में बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। जिस कारण कार्य आगे नहीं हो पाया।
अब तलाबों पर एसटीपी लगने के लिए हाईकोर्ट की तरफ से हरी झंडी दें दी गई है। जिसके चलते अब TSP लगाने के लिए जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह TSP लगने के बाद शहर के गंदे पानी को साफ करके ही तालाब में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि अभी तक यह मामला कोर्ट में अटका होने के कारण ही शुरू नहीं किया जा रहा था। जैसे ही कोर्ट से इस काम तो शुरू करने के आदेश आए तो अधिकारियों ने भी जल्द ही काम को शुरू करने के आदेश जारी कर दिए। जानकारी के मुताबिक तीनों तलाबों पर करीब 27 करोड़ की लगत आने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार करीब तीन वर्ष पहले तालाबों में ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई। इसमें राजधानी के करीब 14 तालाब शामिल थे। बता दें कि तलाबों में ऑक्सीजन की मात्रा 6 मिलीग्राम होनी आवश्यक है। लेकिन रायपुर के तलाबों के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम मिली। जानकारी के मुताबिक राजातालाब में सबसे गंदा पानी पाया गया।
जहां ऑक्सीजन की मात्रा सिर्फ 0.39 मिलीग्राम ही मिली। जबकि नरैया में 4 मिलीग्राम/लीटर ऑक्सीजन की मात्रा मिली है। बता दें की कुछ केंद्र सरकार की एजेंसीयों ने 3 साल पहले तलाबों के पानी की जांच की थी। इनका सेंपल नागपुर में एक लेबोटरी में टेस्ट किया गया, जो एक निश्चित स्तर से ज्यादा गंदा होने के कारण ही यह फैसला लिया गया, कि तालाबों में पानी साफ करके ही डाला जाए।
यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों को राहत, रायपुर से निकलने वाली 20 ट्रेनें फिर से चलेगी, मेंटेनेंस कार्य के चलते किया था रद्द