इंडिया न्यूज़, Chhattisagrh: State Power Distribution Company Limited
प्रदेश सरकार द्वारा एक ऐसे APP को लांच किया जा यहा ही जो हमें घर बैठे ही हमारे फ़ोन के माध्यम से बिजली विभाग की सभी सूचना मिलेगी। इस एप्प में तकनीकी या प्राकृतिक कारणों से बिजली जाने पर तुरंत हमें मोबाइल APP के माध्यम से सूचना मिल जाएगी। किसी भी तार या खंभे के गिरने की सूचना भी हमें समय पर मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, इस एप्लीकेशन के द्वारा हम बिजली के आने का समय और बिजली बिल का समय भी देख सकते है। बिजली वितरण कंपनी (CSPDCL) के एमडी मनोज खरे ने बताया की इस एप्लीकेशन का अभी तक 180 शहरी क्षेत्रों में शुरू किया गया है। प्रदेश के सभी इलाको में इस एप्लीकेशन की शुरुआत होने वाली है।
एमडी मनोज खरे ने जानकारी देते हुए बताया की पहले सभी लोग बिजली जान एयर अन्य समस्या के लिए बिजली विभाग को फ़ोन किया करते थे। कई बार नहीं भी उठा पाते इसीलिए प्रशासन ने प्रदेश के लोगो के लिए इस एप्लीकेशन की शुरूआत की है। की बार अधिक बारिश आने के कारण टारे या खंबे गिर जाते है लोग परेशान होते है इसी परेशानी को दूर करने के लिए एप्लीकेशन की शुरू आत की गई है।
उन्होंने बताया कि इस एप्लीकेशन में विभाग की इलाके में होने वाले सभी घटनाओं की सूचना इस एप्लीकेशन पर अपलोड करेंगे। इस एप्लीकेशन के जरिये पूरी जानकारी तुरंत उस लाइन से टैग उपभोक्ताओं के मोबाइल पर चली जाएगी। इस एप्लीकेशन में बिजली सुधार में लगने वाले समय की भी तमाम जानकारी होगी।
जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग में लगभग 39 लाख उपभोक्ताओं का नंबर पंजीकरण किया गया है। इसी के साथ कुछ लोग मोर बिजली मोबाइल एप का इस्तेमाल करते हैं। विभाग के UP और डाउन की सभी सूचना मैसेज के माध्यम से मिलती है। इसी के साथ उपभोक्ता के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर 1912 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
यह भी पढ़े : कोरबा में बस और ट्रक की भीषण टक्कर,7 की मौत 12 घायल
यह भी पढ़े : उड़ान योजना: में शामिल नहीं होगा बिलासपुर एयरपोर्ट,जन संघर्ष समिति ने किया विरोध
यह भी पढ़े : BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज रायपुर में होगा स्वागत, चुनाव को लेकर करेंगे विशेष बैठक