State Level Ramayana Competition: छत्तीसगढ़ में कल यानी 27 मई को रामायण पर आधारित “रामायण मंडली प्रतियोगिता” शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खुद राज्य के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, निगम बोर्ड व आयोगों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा नगर निगम रायपुर के मेयर व अध्यक्ष भी शामिल हुए।
आपको बता दें की यह प्रतियोगिता 27,28 और 29 मई यानी तीन दिनों तक चलेगी। आधिकारिक सूचना के मुताबिक रामायण मंडली प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक तक के लिए चलेगी।
उद्घाटन दिवस पर प्रतियोगिता रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, गरियाबंद, बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुंद जिले में हुई।
दूसरे दिन यानी आज 28 मई को यह प्रतियोगिता बिलासपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, बलरामपुर और धमतरी जिले में होगी।
रामायण मंडली प्रतियोगिता के आखिरी दिन यानी सोमवार 29 मई को छत्तीसगढ़ के कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में होगी।
ये भी पढ़ें: 9 years of pm modi: 9 सवालों का जबाव 27 सवाल, अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना