इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: प्रदेश में 18वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर जिले में हो रहा है। जिले में इस प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने इस प्रत्योगिता का शुभारंभ किया। इस प्रत्योगिता में प्रदेश के 24 जिलों में से लगभग 1200 से ज्यादा खिलाडी ने भाग लिया। इसी के चलते मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि यह सभी के लिए गौरव का पल है। सरकार विकास के साथ ही खेलों को बढ़ावा देने पर भी जोर दे रही है। बता दें कि पहले दिन इस प्रत्योगिता में गोला फेंक और दौड़ की प्रत्योगिता हुई।
जिला एथलेटिक्स संघ बिलासपुर और राज्य एथलेटिक्स संघ ने प्रदेश में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 18वीं आयोजित की है। जिले के बहतराई स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 19 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक 3 दिन के लिए चलेगी। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गो को शामिल किया जा रहा है। इस आयोजन में 14 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के खिलाडी और पुरुष एवं महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे राज्य के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सरकार विकास कार्य तो कर ही रही है साथ ही खेलों की और भी ध्यान दें रही है। सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की उन्होंने अपील की और कहा कि खेलों से राज्य का नाम राष्ट्र स्तर से लेकर अन्तर्राष्ट्र स्तर तक चमकाया जा सकता है।
जानकारी के ुतबिक पहले दिन 100 मीटर कि दौड़ में 16,18, 20 और 23 साल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके आलावा डोला फेंक प्रत्योगिता 14 व 16 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए हुई। इसके आलावा 1500 मीटर, 500 मीटर दौड़ एवं ट्रिपल जंप की प्रत्योगिता करवाई गई। इसमें कई बच्चों एवं युवाओं ने भाग लिया। आवास और भोजन की व्यवस्था जिला एथलेटिक्स संघ और छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा की गई। बता दें कि 50 तकनीकी अधिकारियों को भी इस आयोजन में शामिल किया गया ताकि आयोजन सुचारु रूप से करवाया जा सकें।