इंडिया न्यूज़, Sports News (Road Safety Cricket Series): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। इसी के चलते कल पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच था। जिसमें श्रीलंका ने जीत हासिल की है । टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 30 गेंदों पर 51 रन बनाए है, जिसमें 7 चौके जबकि एक छक्का मरकर लोगों का दिल जीता है। प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब भी दिलशान के नाम ही हुआ है। श्रीलंका के अच्छे प्रदर्शन के चलते बंग्लादेश से श्रीलंका 70 रनों से जीती है। हालांकि अब टीम का मैच 29 सितंबर को वेस्टइंडीज के साथ रायपुर में ही होगा।
यह मैच जीतकर श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब इस टीम के साथ कैरेबियाई टीम का मैच होगा, कैरेबियाई टीम की कप्तानी ब्रायन लारा करेगें। (Sri Lanka won by 70 runs) हालांकि आज इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। बता दें कि पिछली बार भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ था जिसके चलते इंडिया लीजेंड्स ने मैच जीता था, उस समय टीम की कप्तानी सचिन कर रहे थे।
खेल शुरू होने से पहले बांग्लादेश ने टास जीत लिया था, जिसके चलते उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। इसके बाद में श्रीलंका ने 20 ओवर में ही पांच विकेट के साथ 213 रन बना लिए। जो बंग्लादेश से क्रॉस नहीं हो पाए और 70 रन से बंग्लादेश की हार हुई।
बांग्लादेश की टीम के सामने 20 ओवर में 214 रन का लक्ष्य था जिसे हासिल करने के लिए तुषार इमरान ने 52 रन बनाए लेकिन फिर भी टीम की 8 विकेट 20 ओवर में महज 143 रन ही बन पाए। इसमें इमरान ने करीब 54 गेंदों में 6 चौके लगा दिए जबकि अब्दुल हसन ने 2 चौके अपनी 16 गेंदों की पारी में ही लगा दिए इसी पारी में 2 छक्के भी लगाए जिसके चलते कुल 29 रन बनाए। इसी के चलते आलमगीर कबीर ने 16 रन जबकि आलोक कपाली 18 रन बनाए। बता दें कि इस वर्ष बांग्लादेशी लीजेंड्स ने एक भी मैच नहीं जीता है।
यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने लगाई अफसरों की क्लास, मंजूरी के बाद सड़क न बनने पर पूछे सवाल
यह भी पढ़ें : रद्द हुई 3 ट्रेन फिर से बहाल, विकास कार्य के चलते किया था रद्द