इंडिया न्यूज़, Chhattisagrh : Special facility in trains on The Occasion of Festivals
अक्टूबतर का पूरा महीना त्योहारों से भरा पड़ा है। दूर दूर से लोग अपने घरो को छोड़ कर नौकरी करते है, त्योहारों के अवसर पर ही अपने परिवार वालो और रिस्तेदारो से मिल पाते है। जिसके कारण बस से लेकर ट्रेनों में खूब भीड़ देखी जाती है। रेलवे विभाग ने यात्रियों की भड़ती भीड़ को देखते हुए,यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसे देखिते हुए रेलवे ने 18 ट्रेनों में करीब एक माह के लिए एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है।
इससे यात्रियों के सफर में कोई परेशानी नहीं होगी। इसी तरह रेलवे ने दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो AC थ्री और दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में स्थाई रूप से एक AC थ्री अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।
पिछले दो साल पुरे देश के कोरोना काल में निकल गए, जिसेक बाद अब प्रदेश भर में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है। दो सालो के बाद इस वर्ष बड़े धूम धाम से सभी त्योहारों को मनाया जायेगा। रेलवे के द्वारा ट्रेने बंद करने के बाद लोगो को कई समस्या का सामना करना पड़ा है। त्योहारों पर लोग ट्रेन की यात्रा अधिक करते है सीट न मिलने के कारण मारामारी करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 250 से 350 तक पहुंच गई है। कई यात्रियों ने तो पहले से ही ट्रेनों को बुक करवा रखा है।
इसी प्रकार 18241/18242 दुर्ग- अम्बिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस, 18756/18755 अम्बिकापुर – शहडोल – अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 18237/18238 कोरबा – अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 18234/18233 बिलासपुर – इंदौर – बिलासपुर एक्सप्रेस, 20843/20844 बिलासपुर – भगत की कोठी – बिलासपुर एक्सप्रेस, 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर – बिलासपुर एक्सप्रेस, 18236/18235 बिलासपुर – भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस, 18247/18248 बिलासपुर- रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस, 18239/18240 कोरबा- इतवारी- कोरबा एक्सप्रेस, 12856/12855 इतवारी- बिलासपुर – इतवारी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को आराम दायक सफर करवाने के लिए एसी थ्री कोच में यात्रा करने के लिए गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी में दो अतिरिक्त स्थायी कोच और 18213/ 18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक एसी थ्री अतिरिक्त स्थायी कोच लगाए जायेगे।
यह सुविधा1नवंबर से दुर्ग से छूटने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस और 2 नवंबर से निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में उपलब्ध रहेगी। इसी तरह 6 नवंबर से दुर्ग से छूटने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और 7 नवंबर से अजमेर से छूटने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच लगाए जायेगे।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में शुरू होगी वंदे भारत ट्रेनें, ट्रेन के लिए 50-50 करोड़ रु. से कोचिंग डिपो की तैयारी शुरू
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कॉलेज में 200 से अधिक गेस्ट टीचर, प्रति पीरियड 1000 रुपए
यह भी पढ़े : रिश्वत लेता पकड़ा हार्टिकल्चर ऑफिसर, किसान से मांगी सब्सिडी की 50 प्रतिशत राशि
यह भी पढ़े : जल संसाधन विभाग के 50 सब इंजीनियर्स अफसरों का ट्रांसफर, लिस्ट जारी