इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: रायपुर में लगातार साइबर क्राइम की घटनाए बढ़ती ही जा रही है अभी कुछ समय पहले ही एक मशहूर सिंगर की फेक ID बनकर लोगों से रुपये मांगने और लड़कियों से न्यूड फोटो मांगने जैसे मामले सामने आए है। जिसके चलते (Bollywood actor Sonu Sood) बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लोगों को साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया है। (Cyber Crime) इस संदेश में कहा कि साइबर घटनाओं से मासूम लोगों को ठगा जा रहा है।
उन्होंने (Sonu Sood gave message on cyber crime) राजधानी पुलिस की सुनो रायपुर स्कीम की भी तारीफ की है। जिसके चलते सब लोग एक-दूसरे को जागरूक कर रहे है। जिन लोगों के साथ ऐसे क्राइम हुए है वह दूसरों को इस बारे में बताए और जागरूकता फैलाए।
बता दें कि प्रदेश में बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाओं को दखते हुए पुलिस ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक अभियान चलाया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके इस अभियान की शुरआत की थी। इस अभियान के तहत करीब 4 दिन में ही लगभग एक लाख लोगों तक पुलिस ने यह जागरूक बात पहुंचाई है। जानकारी के मुताबिक गांवों और शहरों में साइबर की टीम ने जाकर इस अभियान के चलते जागरूकता फैलाई की कैसे साइबर क्राइम से बचा जा सके।
( Be aware of cyber crime) किसी भी व्यक्ति द्वारा मैसेज करके या फिर फोन करके कोई ऑफर दिया जा रहा हो , या फिर कोई अकाउंट बंद होने का डर दिखाया जा रहा हो, अथवा ऑनलाइन सस्ते में खरीद की बात हो तो ऐसी बातों पर विश्वास न करके उस नंबर को ब्लॉक कर देना चाहिए। इसके अलावा किसी को भी अपनी पर्सनल जानकारी या फिर अपने फोन पर आया OTP शेयर न करें।
(Be aware of cyber crime) किश्त, बीमा, लोन, केवाईसी अपडेट, लॉटरी लगी है,फाइनेंस, सिम ब्लॉक होना, लकी ड्रॉ, कौन बनेगा करोड़पति, इस प्रकार के संदेश पर बिलकुल विश्वास न करें। उन्हें तुरंत ब्लॉक कर दें। किस भी अनजान ऐप या फिर लोन ऐप को इंस्टॉल न करें कटोकि ऐसे ऐप आपकी निजी जानकारी दूसरी कंपनियों को शेयर करते है। मेल ID या फिर अनजान नंबर पर आए किसी भी लिंक को ओपन न करें। अथवा किसी भी अनजान मेल से मिली जानकारी पर रेजिस्टशन के लिए एक रुपया भी न भेजे।
(Be aware of cyber crime) अनजान लोगों से दोस्ती न करें सोशल साइट पर अथवा वीडियो काल पर न्यूड हरकत न करें इससे आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है। कोई भी समान खरीदने या बेचने की बात करने वाले किसी भी व्यक्ति को पैसे न भेजे ऐसे लोग खुद को आर्मी अफसर या फिर बड़ा अधिकारी बताते है। सोशल मीडिया पर कोई भी ADS देखकर कोई भी कार्य जैसे वीसा लगवाना या फिर लाइसेंस बनवाने के झाके में न आए क्योकि ऐसे लोगों आपको जाली लाइसेंस की PDF देकर ठगी का शिकार बना लेते है। किस भी अनजान जगह से कोई भी QR कोड स्कैन न करें।
(cyber fraud) अगर आपके साथ साइबर ठगी हुई है तो आप इसकी तुरंत शिकायत करवा सकते है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1930 दिया गया है। अथवा cybercrime.gov.in साइट पर जाकर भी आप शिकायत कर सकते है। राजधानी पुलिस को इस नंबर पर जानकारी दें सकते है: 0771 4247109 ।