India News CG ( इंडिया न्यूज ), Son Killed Father: छत्तीसगढ़ में एक ऐसी घटना हुई है जिसने बाप- बेटे के रिश्ते को धूमिल कर दिया है। दरअसल, बिलासपुर के बगीचा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता की ही फावड़े से हमला के हत्या कर दी। पिता ने उसे खेत में हल चलाने के लिए कहा जिससे बेटा इतना नाराज हो गया की उसने अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे मामले की तह तक जाने में जुटी है।
75 वर्षीय पिता की हत्या
शनिवार 13 जुलाई को पुलिस को फगुना राम नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाया। उसने बताया कि दोपहर करीब 1.30 बजे उसने पड़ोस में लड़ाई झगडे की आवाज सुनी और जब उसने बहार जा कर देखा तो उसके 75 वर्षीय बड़े पिता ठाकुर नागवंशी जमीन पर गिरे हैं और उनका बेटा उन्हें पानी पिला रहा है। जब फगुना राम ने घटना के बारे में पूछा तो आरोपित बेटा संजय कहने लगा की उसने नशे में अपने पिता को फावड़े से मार कर हत्या कर दी है। पुलिस ने जानकारी मिलने पर आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है।
फावड़े से पिता के सिर पर हमला
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना वाले दिन वह शराब के नशे में था। जब उसके पिता ने हल चलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और दोपहर डेढ़ बजे के करीब खेत में हल चलने को लेकर उसकी पिता से बहस हो गई। इस विवाद में उसने घर में पड़े फावड़े से ही अपने पिता पर हमला कर दिया। जिससे पिता की आंख और सिर पर गहरी चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के अंदर आने वाली धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।