India News(इंडिया न्यूज़), Pakistan Dawood Ibrahim: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जहर के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कई रिपोर्ट्स से पता चला है कि दाऊद इब्राहिम को अस्पताल के अंदर कड़ी सुरक्षा के तहत रखा गया है।
फिलहाल इब्राहिम की जहर दिए जाने की खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि उसे कराची में जहर दिया गया है। पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के मुताबिक हालत गंभीर होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि दाऊद को जहर दिए जाने की खबर की किसी रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कई रिपोर्ट्स से पता चला है कि दाऊद इब्राहिम को अस्पताल के अंदर कड़ी सुरक्षा के तहत रखा गया है।अस्पताल की उस फ्लोर पर दाऊद ही इकलौता मरीज है।
1993 मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कई सालों से पाकिस्तान में है। भारतीय अधिकारियों का मानना है कि इब्राहिम कराची के पॉश इलाके क्लिफ्टन में रहता है। लेकिन पाकिस्तान अक्सर अपने देश में उसकी मौजूदगी से इनकार करता रहा है। बता दें कि 1993 में विनाशकारी बम विस्फोटों में 250 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए थे। इस घटना का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम ही था।