इंडिया न्यूज़, बुरहानपुर:
Shivraj Singh Chauhan Rreached Burhanpur मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम खड़कोद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन योजना का किया ई लोकार्पण किया (cm Launched the Jal Jeevan Mission scheme)। इस दौरान सीएम ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इससे पहले स्थानीय महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और उसके बाद सीएम ने वर्चुअल तरीके से प्रदेश के 900 गांव की नल जल योजना का शुभारंभ किया ।
इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को कोसते हुए कहा (Shivraj Singh Chouhan targeted Kamal Nath)कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार के चलते कार्य में देरी हुई है। कांग्रेस का तो खुद का ही पानी खत्म हो चुका है, तो वह लोग जनता को क्या पानी पिलायेंगे। वहीं बुरहानपुर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में बुरहानपुर ही ऐसा जिला है जो सबसे पहले कोरोना मुक्त हुआ है।
Read More: Unemployment Hit in Madhya Pradesh रोजगार दिवस पर कमलनाथ ने उठाए शिवराज सरकार पर सवाल
हर घर नल हर घर जल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान 129 करोड़ की लागत से जिले के घर-घर तक नलों से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। सीएम ने कहा कि यह प्रदेश का पहला जिला होगा जहां हर घर में नल और उसमें जल उपलब्ध होगा। इस योजना का लाभ 167 ग्राम पंचायतों के 254 गांव की 504 बसाहट को मिलेगा। जिससे पांच लाख जनसंख्या के कंठ की प्यास बुझेगी।