India News (इंडिया न्यूज़),Sharad pawar retirement: Nationalist Congress Party और महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान (Sharad pawar retirement) कर दिया है। इनके रिटायरमेंट के ऐलान के बाद से देश के अलग-अलग पार्टीयों का और अलग-अलग नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। शरद पवार ने आज अपनी किताब ‘लोक माझे सांगाती’ के विमोचन के साथ ही अपने रिटायरमेंट की घीषणा की है। बता दें कि शरद पवार ने अपनी किताब में अपने राजनीतिक सफर की चर्चा की है।
शरद पवार के रिटायरमेंट को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि “मुझे जानकारी नहीं है कि उनके (शरद पवार) इस्तीफे की क्या वजह है। वे वरिष्ठ नेता हैं, उनके समकालीन बहुत कम ही नेता हैं जो अब राजनीति में सक्रिय हैं। अभी भी वे राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन उन्होंने किस कारणवश इस्तीफा दिया है यह कहना मुश्किल है”।
मुझे जानकारी नहीं है कि उनके (शरद पवार) इस्तीफे की क्या वजह है। वे वरिष्ठ नेता हैं, उनके समकालीन बहुत कम ही नेता हैं जो अब राजनीति में सक्रिय हैं। अभी भी वे राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन उन्होंने किस कारणवश इस्तीफा दिया है यह कहना मुश्किल है: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर pic.twitter.com/JUmVpYEhRX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
शरद पवार ने जब से रिटायरमेंट का ऐलान किया था तबसे पार्टी में उथल-पुथल मच गयी है। बता दें कि शरद पवार NCP के गठन के समय से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। 2022 में उन्हें एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुना गया था। अपने अध्यक्ष के इस बयान के बाद से पार्टी के कार्यक्रता लगातार इस कोशिश में लगें हैं कि वो यह फैसला वापस लें लें। अगले साल लोकसभा का चुनाव होने वाला है। उससे पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह फैसला पार्टी के लिए चिंता की विषय बन गई है।
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा निर्णय, बड़े पैमाने शासकीय पदों पर होंगी भर्तियाँ