इंडिया न्यूज़, Bilaspur: Seeing the Condition of Mother and Brother in the Family
बिलासपुर में एक युवक ने तनाव में आकर फांसी लगाने का मामला सामने आया है। दरअसल युवक अपने परिवार की हालत देख कई दिनों से तनाव में चल रहा था। मृतक युवक की मां लकवाग्रस्त है और छोटा भाई मानसिक रूप से कमजोर है। कोरोना काल में ही उसकी एक बहन की भी मौत हो गई थी। घर की ऐसी हालत देख कर युवक तनाव की स्थिति में आ गया।
जानकारी के अनुसार,सरकंडा पुलिस थाने में सूचना मिली की जंगल में एक युवक पेड़ से लटका हुआ है पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना स्थल पर युवक की एक बाइक बरामत हुई है। पुलिस ने मामल की जाँच करते हुए बाइक से दस्तावेज निकाले और युवक की पहचान की गई। राजकिशोर नगर निवासी आलोक गुप्ता पिता कृष्ण कुमार गुप्ता के रूप में हुई।
पुलिस ने मिली जानकारी में युवक की बाइक से सूर्या होटल के नाम से पर्ची मिली। जिसको लेकर सूर्या होटल के मैनेजर से पूछताछ की गई। होटल मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया की युवक उन्ही के होटल में काम करता था। पुलिस ने इस मामले की सूचना युवक के परिवार वालो को दी। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पास के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने तनाव में आकर इस कदम को उठाया है। युवक के परिवार वालो ने बताया की पिछले दस साल पहले युवक के पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुरे परिवार का भोज आलोक के कंधो पर था। युवक के परिवार में उसकी मां लकवाग्रस्त है और भाई मंदबुद्धि है। युवक की एक छोटी बहन भी थी जिसकी कोरोना काल में मौत हो गई थी। उसे अपनी छोटी बहन सिद्धी से बहुत लगाव था। पिछले साल कोरोना काल में मौत हो गई थी। इसके बाद वह मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से युवक ने आत्महत्या की है।
यह भी पढ़े : बीजापुर जिले में नदी किनारे माँ ने बच्चे को दिया जन्म, नदी के पार था अस्पताल
यह भी पढ़े : कोरबा में बस और ट्रक की भीषण टक्कर,7 की मौत 12 घायल