इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: अब रेलवे भर्ती बोर्ड की दूसरी परीक्षा आयोजित की जा रही है। (Railway Recruitment Board exam) जहां एक तरफ इस परीक्षा के चलते प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था, वही दूसरी तरफ अब SECR ने करीब 27 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगा दिए है। इन एक्स्ट्रा कोच से रेलवे की दूसरी चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षणर्थियों को काफी तसभ मिलेगा, इससे परीक्षार्थी अपने परीक्षा स्थल पर समय से पहुंच पाएगें। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए रेल में सीट की बुकिंग नहीं हो पा रही थी, अब उनकी बुकिंग भी आसानी से हो जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा 26 अगस्त से लेकर 8 अक्टूबर के बीच आयोजित होनी है।
(Railway Recruitment Board exam) ट्रैन में एक्स्ट्रा कोच लगने से उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाको से आने वाले परीक्षार्थियों को लाभ होगा। अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो रायपुर, बिलासपुर और भिलाई से निकलने वाली गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच की व्यवस्था की गई है। इससे देश के इन राज्यों के अभियर्थियों और अन्य यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक SECR इन गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच लगाने जा रही है: दुर्ग से निज़ामुद्दीन जाने वाली दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22867/22868 में एक्स्ट्रा कोच लगाया जा रहा है। इसके अलावा दुर्ग से नौतनवा जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18201/18202 में भी एक्स्ट्रा कोच लगेंगे। दुर्ग से कानपुर एक्सप्रेस, दुर्ग से नौतन एक्सप्रेस, दुर्ग – उदमपुर एक्सप्रेस संख्या 18205/18206 में भी एक्स्ट्रा कोच लगेंगे। अजमेर से दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 18207/18208,
दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12853/12854 में एक्स्ट्रा बोगिये लगेगी। बिलासपुर से इंदौर गाड़ी संख्या 18234/18233 में भी एक्स्ट्रा कोच लगेंगे। नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर – बीकानेर एक्सप्रेस, बिलासपुर से जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस, रीवा से बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर से इतवारी जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12856/12855, विशाखापटनम से दुर्ग एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 8529/18530, यशवंतपुर से कोरबा एक्सप्रेस, कोचुवेलि से कोरबा एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 22647, रायपुर से विशाखापटनम स्पेशल ट्रैन में भी एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे है। इसके अलावा भी कई गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच जोड़े जा रहे है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में राज्य कर्मचारियों की हड़ताल के 7 दिन पुरे, लोगों की बढ़ी मुस्किले: अमिताभ जैन
यह भी पढ़ें : शिक्षा गुणवत्ता में होगा सुधार, शिक्षकों को पढ़ाने के गुर सिखा रहे प्रोफेसर्स