इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश में अब चुनाव नजदीक आ गए है, जिसके चलते राजनितिक चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि OBC होने के कारण भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को बदला जा रहा है। एक मंत्री ने यहाँ तक कह दिया कि BJP को साहू और आदिवासी ही निपटा देगें। जिसके चलते इस बात की हवा और भी तेज हो गई।
(T. S. Singh Deo) इसी के चलते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नजरिया अलग है उन्होंने कहा कि नेता जाति के साथ राजनीति नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि एक जाति के कुछ ही लोग एक नेता को वोट देते है। ऐसे में कोई कैसे एक ही जाति के वोटरों से चुनाव जीत सकता है। इसलिए नेता जाति के साथ राजनीति नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि UP या बिहार जैसी राजनीति यहाँ कभी नहीं हुई। की एक ही जाति के वोटरों से चुनाव जीता जा सकें। इसलिए इस प्रकार की तो सोच ही गलत है।
आगामी एक वर्ष तक सभी हेल्थ सेंटर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदला जाएगा। इसके अलावा हर सेंटर में करीब 6 बेड की व्यवस्था की जाएगी। जबकि सामुदायिक एवं प्राथमिक केंद्र में भी विकास कार्य किए जाएगें। मंत्री ने कहा कि दवाई सप्लाई का अलग से सिस्टम बनाया गया है। ताकि किसी भी प्रकार दवाई की कमी न आ सकें। अगर कही भी मरीजों को दवाई लेने में मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है, तो वह मेरे कार्यालय में भी शिकायत कर सकते है।
इसके अलावा वन हेल्थ नंबर पर भी कार्य जारी है। जिस पर केंद्र भी कार्य कर रही है। अभी प्रदेश में सिर्फ 800 ही विशेषज्ञ है जिसके चलते डॉक्टर्स की कमी है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में 1500 विशेषज्ञ, डॉक्टरों की सीधी भर्ती नियमित कि जाएगी। मंत्री ने कहा कि केंद्र से भी पूरा सहयोग मिल रहा है सभी योजनाओं के फंड सही समय पर मिल चुके है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में और महंगी हो सकती है बिजली, CM बोले महंगे कोयले का अभी प्रभाव बाकि
यह भी पढ़ें : आज CM भूपेश बघेल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल, केरल के कोल्लम में पहुंचे