India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Politics, रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर ली है। इस लिस्ट में कई नए चहरों को जगह की गई है और कई तरह के प्रयोग भी किए गए हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी ने अभी सिर्फ 50 प्रत्याशियों के नाम को ही हरी झंडी दी है। इन नामों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को राजनांदगांव, अनुज शर्मा को धरसीवां और संपत अग्रवाल को बसना सीट से टिकट मिलना लगभग तय है।
कल राजधानी दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह शामिल थे। इसके अलावा इस बैठक में छत्तीसगढ़ से अरुण साव डॉक्टर रमन सिंह, नारायण चंदेल जैसे नेता भी थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब नामों को तय किया जा रहा था तो बैठक में शामिल नेताओं के सामने सिर्फ प्रत्याशी का नाम नहीं बल्कि उनकी तस्वीर सहित प्रत्याशी का पूरा बायोडाटा भी दिखाया जा रहा था। इसके अलावा उनका समाज पर कितना असर है, समाज में उनकी छवी कैसी है इन सब के बारे में भी बताया गया।
नारायणपुर से केदार कश्यप, जांजगीर से नारायण चंदेल, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, मस्तूरी से कृष्णमूर्ति बांधी, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, धरसीवा से अनुज शर्मा, बसना से संपत अग्रवाल, राजनांदगांव से डॉ रमन सिंह, कुरूद से अजय चंद्राकर, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल संभावित प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़े:-