इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: पत्थलगांव के कई सरकारी स्कूलों के रसोईया अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे है। (Protest sitting in front of union district) जिसके चलते वह जनपद के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे है। ताकि प्रदेश सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जा सके। बता दें कि प्रदेश के अलग -अलग ब्लॉक से करीब 700 से भी ज्यादा रसोइये लगातार हड़ताल पर है। जिसके चलते स्कूलों में दोपहर का भोजन प्रभावित हो रहा है। कई बच्चे तो अब घर से भोजन बनवाकर लंच बॉक्स में स्कूल लेकर जाते है।
(Protest sitting in front of union district) महिलाओं ने बताया कि जब वह अपना अगस्त एवं सितंबर का वेतन लेने के लिए DIO कार्यालय गए तो उन्हें कहा गया कि मंत्रालय में उन्हें वेतन दिया जाएगा। लेकिन जब शिक्षा मंत्रालय में जाकर वेतन कि मांग की तो उन्हें वेतन देने का आश्वासन दिया गया। लेकिन अब तक महिलाओं को वेतन नहीं मिला जिसके चलते सभी अपनी 3 (School cooks adamant on their 3-point demand) सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठी है।
(Cook Movement) संघ का कहना है कि हम यहां अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। जब तक CM हमारी मांगों को स्वीकार नहीं कर लेते तब तक हम आंदोलन जारी रखेगें। छोटेडोंगर साप्ताहिक बाजार स्थल पर रसोइया की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरने में CM के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जैसे की पहले भी बताया गया है कि 12 संकुल के करीब 182 रसोइया इस आंदोलन में शामिल है। यह हड़ताल 9 सितंबर से शुरू होकर अब तक लगातार चल रही है।
रसोइया में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें महज 1500 रुपये ही मानदेय दिया जाता है। जिसमें अपना परिवार चलना ही मुश्किल हो जाता है। इतने कम पैसों में आज के इतने महंगाई के दौर में बहुत ही मुश्किल है। रसोइया संघ ने कहा कि इस प्रकार इतने कम पैसे मिलने से रसोइयों को बहुत मुश्किलों का समाना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : पीएम किसान निधि योजना में बड़ा खुलासा, 18 करोड़ से ज्यादा की होगी वसूली, सरकारी कर्मचारी भी ले रहे लाभ
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में शामिल हुए BJP के 4 सदस्य, 300 समर्थकों के साथ पहुंचे कवर्धा