इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News (Sarpanch Union Strike): प्रदेश के साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सरपंच संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल अभी भी जारी है। इसमें सरपंचो की 13 सूत्रीय मांग है। (strike on 13 point demands) बता दें कि यह हड़ताल 22 अगस्त से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की हड़ताल के साथ ही शुरू की गई थी। आज 7 सितंबर को यह हड़ताल का 17वां दिन है। जिसके चलते अभी तक मांगे पूरी नहीं हुई है।
छत्तीसगढ़ सरपंच संघठन के आह्वान पर उप सरपंच और पंच हड़ताल पर हैं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के भी सरपंच भी इसमें शामिल है। इसके चलते कल 6 सितंबर को जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में इसको लेकर रैली निकली गई है। बता दें कि इस रैली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ शामिल हुई है। (Memorandum Submitted to CM) इसके चलते जिला सरपंच संघ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के नाम पर तसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। हालांकि हड़ताल अब भी जारी है। ।
(Sarpanch Union Strike) इस 13 सूत्रीय मांग में सबसे पहली मांग तो यह है कि सरपंचो का मानदेय बढ़ाया जाए। जिसके चलते सरपंचो के लिए राशी 20 हज़ार रखी जाए, जबकि पंचो के लिए यह राशी काम से काम 5 हज़ार रुपये तक होने की बात की गई है। इसके अलावा गांव के सरपंच की जीवनभर के लिए 10 हज़ार रुपये तक की पेंशन देने की भी बात कही गई है।(Sarpanch Union Strike) इसके अलावा मनरेगा की जो राशी है उसका भी हर 3 महीने में भुगतान होना चाहिए। सरपंच के कार्यकाल में करीब 2 साल की वृद्धि की बात भी कही गई है।
हालांकि अभी तक सरकार ने यह मांगें स्वीकार नहीं की है जिसके चलते हड़ताल अभी भी चल रही है। क्योंकि यह सरपंचो की अनिश्चित कालीन हड़ताल है। जैसे की पहले भी बताया गया है कि यह हड़ताल 22 अगस्त से चल रही है जिसका अब आज 17वां दिन है। (Memorandum Submitted to CM) कल बाइक रैली भी निकली गई और मुख्यमंत्री के नाम पर इस बारे में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया है। हालांकि अब आगे देखते है कि CM (CM Bhupesh Baghel) इसपर क्या फैसला लेगे।
यह भी पढ़ें : 4 महीने से दुर्ग में वैक्सीन लगाने वालों को नहीं मिला वेतन, वैक्सीन की रफ़्तार थमी
यह भी पढ़ें : गणेश विसर्जन के कारण कलेक्टर और एसएसपी में बैठक, जानें रायपुर में किन चीजों पर बैन
यह भी पढ़ें : रायपुर और रायगढ़ में स्टील एवं शराब कारोबारियों पर रेड, 50 अधिकारी शामिल