इंडिया न्यूज़, Raipur : Sarpanch Took 2 Lakh 80 Thousand 48 Rupees for Road Construction : रायपुर के कटोरा गांव के सरपंच ने सड़क बनवाने के नाम पर लाखो रूपये लेने का मामल सामने आया है। दरअसल सरपंच ने बिना कार्य सरकारी खाते से लाखों रुपए लिए है। सरपंच, ने इस राशि को लिए आठ महीने हो गए है। जिसके बाद मंगलवार को मजदूर लगाकर सड़क किनारे सफाई करवाना शुरू कर दिया,ताकि अधिकारियों को किसी प्रकार का शक न हो। इस कार्य के लिए ली गई राशि की सूचना पंचायत के किसी भी सदस्य को नहीं दी गई। जिसके कारण पंचायत ने रोष जताया है।
जानकारी के अनुसार, गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 8 लाख 98 हजार की धन राशि तय की कई थी। ये राशि गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र के पास 300 मीटर इंटर लाॅकिंग सड़क निर्माण 8 जनवरी को शुरू हुआ था। जसिके कुछ दिनों तक यहाँ पर काम चला फियर बंद कर दिया गया। इसके बाद सरपंच। ने सड़क निर्माण के लिए उपयोग होने वाले सामग्री खरीदी के नाम पर 2 लाख 80 हजार 48 रुपए ले लिए, इस खबर की सूचना पंचायत के पंचों व ग्रामीणों को नहीं दी गई।
Sarpanch Took 2 Lakh 80 Thousand 48 Rupees for Road Construction
ये मामला सुर्खियों में आने की वजह से गांव में जनपद पंचायत से दो अधिकारी पहुंचे। जिसके बाद मंगलवार को सरपंच व सचिव ने मजदूर लगाकर इसा कार्य को पूरा करने में लग गए। जिसके बाद सड़क किनारे उगे घास और झाड़ियों की सफाई कर कार्य शुरू किया गया। जिसे देखने पंचायत के पूर्व सरपंच अनिता सिंह, चेतन राजवाड़े सहित अन्य ग्रामीणों मौजूद थे।
ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य को शुरू हुए आठ महीने हो गए है, इसके बावजूद भी यहाँ कोई कार्य सही नहीं है । और सरकार के खातों से लाखों रुपएनिकले जा रहे है। इस मामले की जांच होते ही सरपंच ने अधिकारियों को यह दिखाने के लिए कि निर्माण कार्य चल रहा है सड़क पर उगे झाड़ियों की सफाई कराई जा रही है।
यह भी पढ़े : कापसी गांव में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पत्नी को काली बोलने पर हुआ विवाद
यह भी पढ़े : रायपुर में पहुंचे भारतीय क्रिकेट के सितारे, छत्तीसगढ़िया अंदाज किया स्वागत
यह भी पढ़े : बस्तर जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का जल्द होगा निर्माण ख़त्म, NMDC को निर्देश जारी
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा