INDIA NEWS (इंडिया न्यूज)Saroj Pandey, Chhattisgarh: बीते दिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) जवानों की गाड़ी उड़ा दी गयी थी। जिसमें 10 जवान शहीद हो गए थें। जिसके बाद आज दो दिवसीय दौरे पर कांकेर पहुंची राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सलवाद का खात्मा होगा तो इसका मतलब यह है कि निश्चित तौर पर जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा होने वाला है।
सरोज पांडेय ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस नेताओं द्वारा हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी का वादा किया गया था। जिसके बाद आज तक इस वादे पर किसी ने अमल नहीं किया। बता दें कि आज के बैठक में बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भी कांकेर पहुंची हुई है। सांसद सरोज पांडेय ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ घोषणा पत्र में वादा करने से कुछ नहीं होता है। इस प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस प्रदेश की संस्कृति तक नहीं पता है। वादा करने से पहले उन्हें पता ही नहीं है कि क्या प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की जा सकती है या आंशिक रुप से शराबबंदी की जा सकती है।
पत्रकारों से नक्सलवाद पर सवाल किए जाने पर सरोज पांडेय ने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंन्द्र सरकार द्वारा काफी काम किया जा रहा है। बहुत सी ऐसी बातें हैं जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता हैं। केंन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को हर संभव मदद किया जा रहा है।
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भूपेश बघेल 5 साल केवल वादों में निकाल दिए। अबतक उन्होंने एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। विधानसभा चुनाव में केवल कुछ समय बाकि बचा है। कुछ दिनों बाद आचार संहिता लगा दिया जाएगा। अब जाकर सरकार को बेरोजगारी भत्ता का याद आया है। पिछले पांच सालों में किसी को कुछ नहीं दिया गया। यह सारे हथकंडे केवल चुनाव जितने के लिए किया जा रहा है,ताकि चुनाव जीत सकें।
ये भी पढ़े- नक्सल हमले में शहीद जवानों को सीएम बघेल ने दी आखिरी सलामी,पीएम और गृहमंत्री ने भी जताया दुख!