सारंगढ़: सारंगढ़ जिला मुख्यालय के भारत माता चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नारायणपुर एवं बीजापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही लगातार हत्या के विरोध में मशाल रैली निकाल कर एसपी राजेश कुकरेजा को ज्ञापन सौंपकर नक्सली हिंसा बलात्कार हत्या लूटपाट चाकूबाजी एवं बढ़ती अपराध को बंद करने की मांग की है।
अजय जवाहर नायक जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष ने राज्य सरकार को ज्ञापन के माध्यम से निशाना साधा कहा भारतीय जनता पार्टी के बीजापुर के मण्डल अध्यक्ष का भी निर्मम हत्या नकसलीयों द्वारा कर दी गई थी। जिसपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसपर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।
छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी एवं गैगवार की समस्या भी चरम पर
स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं के साथ बढ़ते हुए दुष्कर्म एवं शोषण तथा अत्याचार के मामलों में छत्तीसगढ़ में बढ़ती हुई दुष्कर्म के मामलों पर अंकुश लगाते हुए तत्काल कार्यवाही करें। छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी एवं गैगवार की समस्या भी चरम पर है ऐसे में इनपर कड़ी कार्यवाही करने नेशलन क्राईम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ देश में हत्या के मामलों में दूसरा, तथा आत्महत्या के मामलों में तीसरे स्थान पर है, जो कि चिंता का विषय है अतः पुलिस प्रसासन को ऐसे विषयों पर गंभीरता लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
अवैध शराब, गांजा, एवं नशीले पदार्थो की तस्करी हो रही है खुलेआम
अवैध शराब, गांजा, एवं नशीले पदार्थो की तस्करी खुलेआम हो रही है, जिसके गिरफ्त में स्कूली छात्र आ रहे हैं तथा युवाओं, महिलाओं एवं छत्तीसगढ़ वासियों पर इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है। जिसपर नकेल कसना आवश्यक है।छत्तीसगढ़ में अनैतिक कार्य जैसे जुवा, सट्टा, सांप्रदायिक दंगे, लव जिहाद, धर्मान्तरण की घटनाएँ लगातार खुलेआम हो रहा है जिस पर नकेल कसने की आवश्यकता है।
पूरी तरह से अपराध की गिरफ्त में आ चुका है छत्तीसगढ़
विगत 4 वर्षों में कानून की लचर व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के कारण छत्तीसगढ़ पूरी तरह से अपराध की गिरफ्त में आ चुका है, भारतीय जनता युवा मोर्चा, छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उक्त बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराधियों पर नकेल कसे अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के 2.5 करोड जनता के हितों के लिए शासन एवं प्रशासन के खिलाफ सड़क पर आकर उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।