इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: हावड़ा से जगदलपुर चलने वाली ट्रेन को मेंटेनेंस कार्य के चलते 22 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक संबलपुर में ही रोका जा रहा है (Sambaleshwari Express will stop at Sambalpur)। अब यह ट्रेन जगदलपुर नहीं आएगी। जिसके चलते करीब 9 दिन के लिए इसका लास्ट स्टेशन संबलपुर ही होगा। इस ट्रेन को संबलपुर में रोकने का निर्णय मेंटेनेंस कार्य के चलते लिया गया है (will stop at Sambalpur for 9 days)। इस बारे में जानकारी सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर AK त्रिपाठी से मिली है।
किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को भी नक्सल दहशत के कारण रस्ते में ही रोकने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते यह ट्रेन दांतेवाड़ा में ही रोक दी जाएगी। इसलिए यह ट्रेन किरंदुल नहीं जाएगी। औऱ अब समलेश्वरी ट्रेन के रुकने से बस्तर के यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। (without coming to Jagdalpur till September 30) समलेश्वरी ट्रेन को रेल लाइन डबलिंग के कारण ही संबलपुर में रोका जा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
जगदलपुर की बात करें तो यहां से मुख्यता हिराखंड एक्सप्रेस – जगदलपुर से भुवनेश्वर तक चलती है। जबकि कोरापुट-हावड़ा एक्सप्रेस – जगदलपुर से कोलकाता के लिए रवाना होती है। इसके अलावा किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस एवं किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन किरंदुल से जगदलपुर होते हुए विशाखापट्टनम तक का सफर तय करती है। समलेश्वरी एक्सप्रेस – हावड़ा से जगदलपुर तक आवाजाही करती है जबकि जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस – जगदलपुर से राउरकेला तक जाती है, हिराखंड एक्सप्रेस – जगदलपुर से भुवनेश्वर तक का सफर तय करती है।
प्रदेश में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदेश से निकलने वाली करीब 42 ट्रेन को रद्द किया है। यह ट्रेनें करीब 18 दिनों के लिए रद्द की गई है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के कार्य और जबलपुर के न्यू कटनी जंकशन पर लाइन का दोहरीकरण के नाम पर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ट्रेन को रद्द किया गया है। इसके अलावा संबलपुर रेल मंडल में भी यह कार्य चल रहा है। प्रशासन की और से यात्राओं को हुई असुविधा के कारण खेद व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी ने कल बस्तर दौरा किया, NMDC ने किया धोखा नहीं दी नौकरी
यह भी पढ़ें : जाति से नहीं लोगों के विश्वास से जीती जाती है सीटें: टीएस सिंहदेव