India News (इंडिया न्यूज़) Sachin Pilot In Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में लोकसभा चुनाव की लहर शुरू हो गई है। जहां इसी कड़ी में कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर में दो दिवसीय दौरे पर है। यहां से दो दिन बाद सचिन पायलट दोपहर 1.40 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दे कि कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दोपहर दो बजे विमानतल से राजीव भवन के लिए रवाना होंगे। जिसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारी कर ली है। सचिन पायलट तीन बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित विस्तारित बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं 12 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भी शामिल होंगे। बैठक के बाद सचिन पायलट दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Also Read: Jet Airways Scam: कोर्ट ने नरेश गोयल को दी पत्नी से मिलने की अनुमति, इस दिन घर पर होगी…
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके चलते ही बैठके आयोजित की जा रही है। बैठक में कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्य. सदस्य, संयुक्त महामंत्री और सचिव मौजूद रहेंगे। एआइसीसी के सभी सदस्य, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित मोर्चा,विधायक, प्रत्याशी सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।
बता दे कि बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी पर विशष चर्चा होगी। साथ ही लोकसभा चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है। सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों की पूरी रिपोर्ट बैठक में पेश की जाएगी।