इंडिया न्यूज़, Raipur : Ruckus in LGBTQ Program in Raipur: रायपुर में एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदाय ने प्राइड मार्च का आयोजन किया था। जिस बीच देश के कौने कौने से बायसेक्सुअल (bisexual) लोग और गे समुदाय के लोग पहुंचे हुए थे। इस कार्यक्रम का आयोजन समाज में जागरूकता फैलना था। इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के लिए नाचने गाने का पूरा इंतजाम किया गया था। जिस बीच एक गे कपल एक दूसरे को Kiss करने लगे। जिसके बाद भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इसे अश्लीलता फैलाने के नाम पर आपत्ति दर्ज की है।
रायपुर में आयोजित एलजीबीटीक्यू के इस कार्यक्रम में हुई, इस हरकत के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इस पर आपत्ति जाती है। ये लोग संवैधानिक अधिकारों का विरोध नहीं कर रहे। परन्तु सड़को पर खुलेआम अश्लीलता का नंगा नाच कर रहे है यह माता कौशल्या की धरती है। ये प्रदेश अपनी संस्कृति और संस्कारों के लिए जाना जाता है। न्यायालय द्वारा दिए गए अधिकारों का हम पूरा सम्मान करते हैं । परन्तु इस प्रकार से खुलेआम अश्लीलता फैलाना ठीक नहीं हम इसका विरोध करते हैं।
मीडिया को इस कार्यक्रम से जुड़े अक्षय मानकर ने बताया कि, ये सब गे कपल का किस करना कही से भी अश्लील नहीं था। प्रदेश में पहली बार इस प्रकार के कार्य आयोजन हुआ था। देशभर से युवा लोग यहाँ पहुंचे हुए थे। यहाँ पर सभी के चेहर पर ख़ुशी का माहौल था।
अक्षय मानकर ने बताया कि, प्रदेश में पहली बार ऐसे प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इसका आयोजन मितवा समिति और क्वीरगढ़ की तरफ से किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को अपने प्रति जागरूक करना। समाज में हमारा भी योगदान है। हमें भी अन्य लोगो की तरह सामान का अधिकार मिले। उन्होंने बताता कि समानता का मतलब है कि समलैंगिक कपल शादी करें, सरकार और समाज उन्हें सुविधा दे, अपनाएं। कंवर्ट करने के लिए कई तरह के मेडिकल फ्रॉड हो रहे हैं इन पर रोक लगे। समाज में हमें समानता दी जाए हमारा भी सम्मान किया जाये।
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी