इंडिया न्यूज़, Raipur News: (Roads will soon be constructed in Chhattisgarh) CM की नाराजगी के बाद अब लोक निर्माण विभाग हरकत में आया है। जिसके चलते जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए विशेष सावधानियां बरती जाएगी। अब प्रदेश के करीब 5 संभागो के मुख्य अभियंताओं को उनके इलाके के नोडल अधिकारी बनाया गया है। ताकि सड़कों के निर्माण में कोई चूक न हो सके। इसके अलावा मरम्मत कार्य की निगरानी करने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए गए है, अथवा सड़क निर्माण के लिए होने वाली TL बैठक में समीक्षा करने के भी निर्देश दिए है।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि सड़कों के निर्माण कार्य को निश्चित अवधि में पूरा करने के लिए नोडल अफसर बनाए गए है। इसमें इन सड़कों का कार्य पूरा होना है – रायपुर, महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा गरियाबंद, जिलों के लिए मुख्य अभियंता रायपुर परिक्षेत्र को जिम्मेदारी दी गई है। दुर्ग, कबीरधाम, राजनांदगांव, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा, जिलों के लिए मुख्य अभियंता दुर्ग परिक्षेत्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं बिलासपुर, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, सक्ती, कोरबा जैसे जिलों के लिए बिलासपुर के मुख्य अभियंता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब साढ़े 13 हज़ार करोड़ रुपये से भी ज्यादा राशि सड़क एवं पुलियों के निर्माण कार्यो के लिए मंजूर हुई है। जिसके चलते राज्य में करीब 7184 सड़क कार्य पुरे करने है। इस बजट में करीब साढ़े 61 करोड़ के बजट में करीब 860 सड़क निर्माण कार्य होने है। इनकी लम्बी करीब 2800 किलोमीटर से भी ज्यादा है।
वार्षिक मरम्मत के लिए 489 करोड़ का बजट पास किया गया है इसमें करीब 1114 कार्य को मंजूरी मिली है। इसी के चलते आगामी माह फिर से CM सड़क निर्माण के कार्य पर समीक्षा करेगें। पहले 24 सितंबर को CM ने समीक्षा कि थी और जिम्मेवारों के प्रति नाराजगी जताई थी। जिसके चलते कार्य जल्दी करने के निर्देश दिए गए है। जिसके चलते अधिकारियों ने करीब 150 सड़कों का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा करने का वादा किया है।
यह भी पढ़ें : रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में 70 रनों से जीती श्रीलंका
यह भी पढ़ें : 75 दिन चलने वाले बस्तर दशहरे में रथ परिक्रमा रस्म शुरू, 40 फिट लंबे रथ को लोगों ने खींचा