इंडिया न्यूज़, इंदौर:
Road Accident in Indore उज्जैन में महाकाल के दर्शन ()करने जा रहे चार दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि उसके तीन अन्य साथी घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि चारों दोस्तों की कार इंदौर (Indore)से खंडवा (Khandwa)जा रहे रोड़ पर भेरूघाट (Bherughat on the road)के नजदीक हादसे का शिकार हुई है। इस हादसे में कार में आगे बैठे राम की मौत हो गई है।
कार सवार महेंद्र, विनोद और गणेश ने पुलिस को बताया कि वह राम के साथ महाकाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। अचानक से भैरव मंदिर के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में कार से नियंत्रण खोया गया और कार नाले में जा गिरी। उसी समय राहगीरों ने सहायता करते हुए तीन लोगों को तो कार से बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक राम की पानी में डूबने से मौत हो गई थी।
Read More:Horrific Death of Girl Child in Indore उबलते पानी में गिरी मासूम, मौत
घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
पुलिस के अनुसार घायलों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। वहीं मृतक राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। मामले को पुलिस कई एंगल से देखते हुए जांच में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।