इंडिया न्यूज, छत्तीसगढ़ Recruitment for various posts including GDMO in Chhattisgarh: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा के क्षेत्र में कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है। इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई निर्धारित की गई है। कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जीडीएमओ की कुल 33 पद हैं।
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर-21
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर-12
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर
क्लिनिकल चिकित्सा में ग्रेजुएशन (एनएमसी/एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीबीएस पास)। मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर
चिकित्सा विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन।
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जीडीएमओ पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 25 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है।