इंडिया न्यूज, छत्तीसगढ़ Recruitment-for-the-posts-of-peon-in-chhattisgarh: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अब खास अवसर आया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने चर्तुथ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें से 23 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, कुल पदों में से 34 पद अनारक्षित है, जबकि शेष एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए आरक्षित हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित चपरासी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सीजीपीएससी द्वारा जारी की गयी छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती 2022 अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, साईकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के शुद्धलेखन की परीक्षा होगा।