इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश में 3 जिलों में CRPF की बस्तरिया बटालियन के लिए भर्ती निकली गई है। यह भर्ती में करीब 400 युवाओं को भर्ती किया जाएगा। इसके लिए सुचना जारी की गई है। हालांकि अभी तक भर्ती का समय और स्थान के बारे में कोई जानकरी नहीं दी गई। बता दें कि कुछ समय पहले ही बास्टर फाइटर फाॅर्स में भी करीब 2100 पदों पर भर्ती निकली थी, जिसमें स्थानीय युवा आवेदन कर सकते थे। स्थानीय युवा फ़ोर्स में भर्ती होने से निकदलीयो के विरुद्ध अभियान में बहुत सहायता मिलती है।
(Recruitment in Bastariya Battalion) जानकारी के मुताबिक सितंबर या फिर अक्टूबर में यह भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार स्थानीय स्तर पर भर्ती करने से युवाओं को लाभ मिलेगा। जैसे ही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपर से निर्देश जारी कर दिए जाएंगे, तभी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
(CRPF Recruitment in Bijapur Dantewada and Sukma) बता दें कि इस भर्ती में बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा के युवाओं को शामिल किया जाएगा। जिसके चलते इन क्षेत्रों से नक्सलों को उखड फेका जाएगा। इसके लिए भी सरकार अनेका प्रयास कर रही है इसी के चलते ही यह भर्ती प्रक्रिया भी करवाई जा रही है।
(CRPF Recruitment in Bijapur Dantewada and Sukma) जानकारी के मुताबिक जिन युवाओं का चयन बस्तर फाइटर्स में नहीं हुआ उन्हें इस भर्ती में लाभ मिलेगा। जैसे कि पहले भी बताया गया है कि बस्तर फाइटर्स के लिए भी हाल ही में 2100 पदों के लिए भर्ती निकली थी। जिसमें बास्टर के स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी गई थी।
(Recruitment in Bastariya Battalion) इस भर्ती से पहले CRPF के जवान गावों में जाकर युवाओं को ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रहे है। इन तीनों जिलों के युवाओं को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि जिन गावों के युवा इस भर्ती में शामिल होने है उन्हें विशेष ट्रेनिंग के साथ ही इस भर्ती के बारे में भी बताया जा रहा है। हर गांव में जाकर CRPF के अधिकारी इस भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे है।