India News CG (इंडिया न्यूज), Ration Distribution: क्षेत्र में कुछ लोग मिलकर राशन की कालाबाजारी को अंजाम दे रहे थे। जिस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक्शन लिया है।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। प्रेमनगर और रामानुजनगर विकासखंडों में नवापारा कला और नारायणपुर के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में गरीबों के लिए निर्धारित राशन वितरण में भारी अव्यवस्था पाई गई।
इन दुकानों पर चावल, चना, शक्कर, और नमक जैसे आवश्यक वस्तुओं का वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा था। इसी मामले की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं, जिन्हें खाद्य विभाग ने गंभीरता से लिया और जांच का जिम्मा खाद्य निरीक्षकों की टीम को सौंपा।
जांच के दौरान अप्रैल और मई माह में दोनों राशन वितरण केंद्रों पर लगभग 23 लाख रुपये के घोटाले की बात सामने आई। इस पर खाद्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रेमनगर और रामानुजनगर थानों में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। प्रेमनगर थाने में शीतेश्वरी, अनीता, मनमती, और रामकुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं, रामानुजनगर थाने में श्रीमती आसमा, रैमून निशा, सकील मोहम्मद, और अजहर अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 409, 420, और 34 के साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम (ESS) की धारा 3 और 7 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि अव्यवस्था पाए जाने के बाद संबंधित राशन दुकानों को बंद करवा दिया गया है। आम लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है। पुलिस दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।