इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: रायपुर एयरपोर्ट को यात्रियों को सुविधा देने में पुरे विश्व में 36वीं रैंकिंग मिली है। जिसके चलते प्रदेश की राजधानी के एयरपोर्ट ने कई घरेलू विमानतलों को पीछे छोड़ा है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल मोंट्रियल ने इस वर्ष सर्वे किया है। यह सर्वे में 2022 के क्वार्टर-टू में सर्विस क्वालिटी पर किया गया है। जिसके चलते रायपुर एयरपोर्ट को सुविधा देने के मामले में कुल 3 रैंक मिले है। इसमें पहला रैंक तो विश्व स्तर पर 36वीं रैंकिंग मिली है। दूसरा पुरे पूर्वी क्षेत्र में पहला स्थान हासिल हुआ है। जबकि देश की बात करें तो दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
जानकारी के मुताबिक इस सर्वे में यात्रियों से फीडबैक लिया गया था। जिसके चलते कुल 5 अंक का सर्वे रखा गया। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट को 4.95 नंबर मिले है। दुनिया के एयरपोर्ट में 36वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन ने कहा की पहले सर्वे में इस एयरपोर्ट को। 4.80 अंक प्राप्त हुए थे, लेकिन इस बार 0.15 ज्यादा मिलने से एयरपोर्ट को 5 में से कुल 4.95 अंक मिले है जिसके चलते रायपुर एयरपोर्ट ने भी विश्व में अच्छी रैंक प्राप्त की है।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि रायपुर एयरपोर्ट को देश में दूसरा एवं विश्व में 36वीं रैंकिंग मिली है। यह रैंक यात्रियों को मिली सुविधा के कारण ही मिली है। बता दें कि सर्वे में यात्रियों से फीडबैक लिया गया था की किन यात्रियों को कितनी सुविधाएं मिल रही है। जिसके चलते राजधानी के एयरपोर्ट में यात्रियों को सभी सुविधाए मुहैया करवाई गई।
जिसके उपरांत यात्रियों से अच्छा फीडबैक मिला। बता दें कि सर्वे में कुल 31 विषयों पर बात की गई थी। जिसमें यात्रियों को एयरपोर्ट में आने से लेकर बाहर जाने तक की सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद ही एयरपोर्ट को यह रैंक मिल पाई। यात्रियों को अच्छी सुविधाए मिलने के कारण ही एयरपोर्ट को पूर्व में पहले और देश में दूसरे स्थान की रैंक मिली।